नपा बैठक में कांग्रेसी पार्षद काले वस्त्र में आए और मटके फोड़े, BJP ने किया बहिष्कार

बीना।नगर पालिका ने दो दिन नल बंद करने की कहकर एक दिन पूर्व ही पानी सप्लाई बंद कर दी एवं पांच दिनों से पूरे शहर में पानी के लिए त्राहि त्राहि हो रही है। जनता परेशान है आज जब बैठक आयोजित की गई तो ऐसी में सत्ता पक्ष के पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार करके उचित कदम नहीं उठाया बल्कि सबको मिलकर समस्या का निदान के लिए आगे आना चाहिए यह बात आज प्रतिपक्ष नेता प्रशांत राय ने कहीं बैठक होने के पूर्व कांग्रेसी पार्षद विवेक पोरिया, पार्षद राजकुमारी महेंद्र सिंह, पार्षद अतीक खान पार्षद प्रकाश बजाज एवं कांग्रेसी नेता महेंद्र सिंह ठाकुर, राजेंद्र सेन रज्जू , प्रमोद राय, विक्रांत गोलंदाज विरोध प्रदर्शन के लिए पार्षद काले वस्त्र पहनकर, खाली मटका लेकर नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परिषद में प्रवेश किया दरअसल नगरपालिका की वार्षिक बजट बैठक शुक्रवार को राजनीतिक उठापटक का केंद्र बन गई। भाजपा पार्षदों ने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। कांग्रेस पार्षदों ने जल संकट के विरोध में नपा के सामने प्रदर्शन किया।दोपहर 12 बजे बुलाई गई बैठक में सिर्फ अध्यक्ष लता सकवार, सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर और निर्दलीय पार्षद बीडी रजक ही पहुंचे। कोरम पूरा न होने के कारण बैठक एक बजे स्थगित करनी पड़ी।कांग्रेस पार्षदों ने खाली मटके लेकर प्रदर्शन किया और उन्हें नपा के सामने फोड़ दिया।बैठक स्थगित होने के बाद कांग्रेस पार्षदों ने समानांतर परिषद चलाने का प्रयास किया।मढ़िया वार्ड के पार्षद विवेक पौरिया अध्यक्ष की कुर्सी पर और मस्जिद वार्ड की पार्षद राजकुमारी ठाकुर उपाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गईं।नपाध्यक्ष लता सकवार ने भाजपा पार्षदों के कदम को उचित ठहराया। उन्होंने जल संकट के लिए सीएमओ और इंजीनियर को जिम्मेदार माना।सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया ने बताया कि 14 बिंदुओं पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। आधे घंटे तक पार्षदों का इंतजार करने के बाद बैठक स्थगित कर दी गई।

Next Post

सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को करेंगे 500 बिस्तर के आरोग्यधाम सुपर स्पेशलिटी का भूमिपूजन

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। गोला का मंदिर स्थित परिसर में 2 हैक्टर पर 500 बिस्तर अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी सुविधायें प्रारंभ करने के लिये नवीन भूखंड आवंटित किया गया है। यहां पर 500 करोड़ रूपये की लागत से 500 बिस्तर […]

You May Like

मनोरंजन