मंडप में दूल्हा-दुल्हन शादी में पूर्व प्रेमिका ने की हंगामेदार इंट्री

सतना: मंडप में दुल्हा दुल्हन का विवाह हो रहा था कि इसी दौरान दूल्हे की पूर्व प्रेमिका की धमाकेदार इंट्री हो गई। युवती ने मंडप में ही दूल्हे पर अपना हक जताते हुए खुद को उसकी प्रेमिका बताया. उसने अपने साथ लाई तस्वीरें और कथित सबूत दिखाते हुए विवाह रुकवाने की मांग कर दी. अचानक हुए इस घटनाक्रम से दोनों पक्षों के परिजन हैरान रह गए. बात बढ़ते-बढ़ते हंगामे में बदल गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.

जिले के मझगवां में आयोजित एक विवाह समारोह में देर रात विवाद और हंगामे की स्थिति बन गई. दरअसल, मझगवां स्थित मार्कण्डेय पैलेस में  रीवा जिला की सिरमौर निवासी लडक़ी की शादी मझगवां निवासी रमेश साहू के साथ होने वाली थी. सभी रस्में सामान्य रूप से चल रही थी, तभी अचानक एक युवती विवाह स्थल पर पहुंची और पूरे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. युवती ने मंडप में ही दूल्हे रमेश साहू पर अपना हक जताते हुए खुद को उसकी प्रेमिका बताया.

उसने अपने साथ लाई तस्वीरें और कथित सबूत दिखाते हुए विवाह रुकवाने की मांग कर दी. अचानक हुए इस घटनाक्रम से दोनों पक्षों के परिजन हैरान रह गए. बात बढ़ते-बढ़ते हंगामे में बदल गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. मामला शांत होने के बाद भी स्थानीय स्तर पर इस घटना की चर्चा बनी हुई है. अचानक हुए इस ड्रामे ने न सिर्फ दो परिवारों को परेशानी में डाला बल्कि पूरे इलाके में विवाह समारोह का माहौल विवाद में बदल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हंगामा थमा पर टूट गई शादी
सूचना मिलते ही मझगवां पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने दूल्हे, युवती और दोनों परिवारों को समझाइश देकर किसी तरह मामला शांत कराया. लेकिन विवाद ठंडा पडऩे तक शादी की खुशियां पूरी तरह फीकी पड़ चुकी थीं.
 खर्च की भरपाई की मांग की
हंगामे से आहत वधू पक्ष ने विवाह को आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि दूल्हे पक्ष ने रिश्ते की वास्तविक स्थिति छिपाई, जिसके कारण उनकी प्रतिष्ठा और आर्थिक क्षति हुई. लडक़ी पक्ष ने विवाह की तैयारियों में हुए खर्च की भरपाई की मांग की और औपचारिक रूप से शादी तोड़ दी.

Next Post

रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की मौत

Mon Dec 1 , 2025
नरसिंहगढ़/ कुरावर। नरसिंहगढ़ तहसील के तहत ग्राम बरोड़ी के समीप एक ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खाई में जाकर पलट गया. दुर्घटना में ट्रेक्टर के चालक ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार कल ग्राम बरोड़ी स्थित पुलिया के समीप रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की […]

You May Like