महिला विरोधी है केजरीवालः अनुराग

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हिमाचल के हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला विरोधी करार दिया है।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय राजधानी के मंगोलपुरी, नयी दिल्ली और द्वारका विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा, “आप और श्री केजरीवाल के शासनकाल में आज दिल्ली में महिलाओं पर अत्याचार, उनका अपमान आम बात हो गई है। नारी शक्ति के प्रति इनके पाप के कारनामों की सूची अंतहीन है। श्री केजरीवाल ने अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल को घर बुला कर पिटवाया, फिर अपने नेताओं से लगातार उनके ऊपर अभद्र टिप्पणियां करवाई। श्री केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की फोटो आप के चुनावी पोस्टरों से ग़ायब कर दी।”

उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल ने श्रीमती आतिश को चुनाव प्रचार से दूर करके दिखा दिया कि वो नारीशक्ति को दबाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। श्री केजरीवाल महिलाओं को 1000 रुपये देने की बात कह के मुकर गये। बेटियों के लिए पाठशाला तो खुलवाई नहीं, गली-गली मधुशाला ज़रूर खुलवा दिया।

श्री ठाकुर ने कहा कि घटिया शिक्षा व्यवस्था के चलते श्री केजरीवाल के राज में दिल्ली में हज़ारों बेटियां विद्यायों में अनुत्तीर्ण हो जा रही हैं। श्री केजरीवाल ने दिल्ली में माँ-बहनों के सबसे पवित्र पर्व छठ पूजा को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि हर साल आप टीवी में देखते होंगे कि कैसे अपनी जान पर खेल कर यमुना के इतने गंदे और झाग भरे जल में खड़े होकर हमारी माताएं- बहनें सूर्य को अर्घ्य दे रही होती हैं। उन्होंने कहा, “इनके नेता राशन कार्ड बनाने के नाम पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते हैं। श्री केजरीवाल के पार्टी के क़द्दावर नेता सोमनाथ भारती अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटते हैं, उनके ऊपर कुत्ते छोड़ते हैं और श्री केजरीवाल के मुंह से एक शब्द बाहर नहीं निकलता।”

भाजपा नेता ने कहा कि ये पंजाब में महिलाओं से हजार रुपए का वादा करके मुकर गए और पंजाब की महिलाओं ने जब दिल्ली आकर विरोध किया तो उन्हें “भाजपा की महिलाएं” कह कर उनका अपमान किया। आप की सरकार ने गली- गली में शराब के ठेके खोल कर घरेलू हिंसा को बढ़ावा दिया और टैंकर माफिया को पोषित करके महिलाओं को पानी खोजने और लाने में उलझा दिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो आम आदमी पार्टी के राज में महिलाओं के हित-हक़ और सम्मान पर इनके नेताओं ने डाका डालने का काम किया है।

 

 

Next Post

कर्पूरी ठाकुर जी का जीवन अपने लिए नहीं, बल्कि गरीबों, दीन-दुखियों, किसानों के लिए था- शिवराज सिंह चौहान

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कर्पूरी जी ने गरीब व पिछड़ों की सेवा में नया इतिहास रचा- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपराष्ट्रपति, बिहार के राज्यपाल, केंद्रीय राज्य मंत्रियों सहित गणमान्यजन हुए शामिल समस्तीपुर (बिहार)/नई दिल्ली, 24 जनवरी 2025, भारत रत्न कर्पूरी […]

You May Like

मनोरंजन