रास्ता भटकी बालिका को सोशल मीडिया ने परिजनों तक पहुंचाया

पानसेमल। बस स्टैंड से माता पिता से बिछड़कर एक 7 वर्षीय बालिका रास्ता भटक गई।जो चिखलदा निवासी किसान के खेत के आसपास दिखाई दी।बालिका के परिवार को सोशल मीडिया पर मैसेज के माध्यम से तलाश कर उसे परिवार के सुपर्द किया।ग्राम के मुन्ना ब्राह्मणें ने बताया कि वह खेत में काम कर रहे थे जिसके बाद उसे खेत के निकट अकेली जाती हुई बच्ची दिखाई दी उसे पानी की प्यास लगी थी, जिसके बाद किसान परिवार ने उसे पानी पिलाया और घर पर ले आए भोजन करवाया। उसके परिवार की तलाश के लिए व्हाट्सएप के कई ग्रुप में संदेश भेजा गया, जिसके कुछ समय बाद एक ग्रुप के संदेश पर आए नंबर के जरिए उसके पिता ने संपर्क किया। इस बीच ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि अमरसिंह बर्डे एवं ग्राम सचिव रामदास तमखाने रात्रि 10 बजे ग्राम में रहे और थाना प्रभारी मंशाराम वगेन से चर्चा के बाद बालिका को परिवार के सुपर्द किया।थाना प्रभारी ने कहा कि परिवार के सदस्यों की पहचान संबंधी जानकारी लेकर बालिका को सुपुर्द किया जाए,आवश्यकता होने पर पुलिस के मध्यम एवं संबन्धित थाने पर संपर्क कर सकते है।उसके परिवार की पहचान ग्राम गुमड़िया निवासी के रूप में हुई जो निवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

Next Post

गणगौर के गीतों से कुक्षी में छाया उल्लास

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कुक्षी। इस समय गणगौर पर्व का उत्साह भरा वातावरण बना हुआ है। पर्व के अन्तर्गत माता की बाड़ी में ज्वारे बोये गये है। हर दिन जल सिंचन एवं धुप ध्यान किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा गणगौर […]

You May Like

मनोरंजन