पति-पत्नी के बीच विवाद, मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज

इंदौर:एरोड्रम पुलिस ने मारपीट व गाली-गलौज के मामले में आरोपी हर्ष सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.फरियादी तानिया निवासी सम्पत अपार्टमेंट ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गुरुवार रात करीब 11:45 बजे उसका पति हर्ष सोनी उसकी मां के घर आया और उनके बच्चे को अपने साथ ले गया. जब तानिया ने फोन पर हर्ष से बच्चे के बारे में पूछा, तो वह गाली-गलौज करने लगा और धमकी दी.

इसके बाद रात को बादशाह भोजनालय, कालानी नगर के पास हर्ष बच्चे को लेकर आया. जैसे ही तानिया ने बच्चे को गोद में लिया, तो हर्ष ने उसे अभद्र भाषा में गालियाँ देना शुरू कर दिया. जब तानिया ने विरोध किया, तो आरोपी ने थप्पड़ मारकर उसके साथ मारपीट की. फरियादी की शिकायत के आधार पर एरोड्रम पुलिस ने आरोपी हर्ष सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

Fri Mar 28 , 2025
नई दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज टिकाव रहा, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली […]

You May Like