इंदौर:एरोड्रम पुलिस ने मारपीट व गाली-गलौज के मामले में आरोपी हर्ष सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.फरियादी तानिया निवासी सम्पत अपार्टमेंट ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गुरुवार रात करीब 11:45 बजे उसका पति हर्ष सोनी उसकी मां के घर आया और उनके बच्चे को अपने साथ ले गया. जब तानिया ने फोन पर हर्ष से बच्चे के बारे में पूछा, तो वह गाली-गलौज करने लगा और धमकी दी.
इसके बाद रात को बादशाह भोजनालय, कालानी नगर के पास हर्ष बच्चे को लेकर आया. जैसे ही तानिया ने बच्चे को गोद में लिया, तो हर्ष ने उसे अभद्र भाषा में गालियाँ देना शुरू कर दिया. जब तानिया ने विरोध किया, तो आरोपी ने थप्पड़ मारकर उसके साथ मारपीट की. फरियादी की शिकायत के आधार पर एरोड्रम पुलिस ने आरोपी हर्ष सोनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है.
