आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस का यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज लॉन्च करने का किया ऐलान

मुंबई, 27 मार्च (वार्ता) बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस का यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज लॉन्च करने का ऐलान किया है।

आमिर खान ने अपने तीन दशक से भी अधिक अपने शानदार सिने करियर में अपनी फिल्मों से हमेशा लोगों का दिल जीता है। शानदार अभिनय के अलावा, निर्माता के तौर पर भी उन्होंने आमिर खान प्रोडक्शंस के जरिए कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जो सिनेमा की दुनिया में नया मुकाम बना चुकी हैं।

आमिर खान अब यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज लॉन्च करने वाले हैं, यह चैनल खासकर उन लोगों के लिए है, जो फिल्मों की दुनिया को करीब से जानना चाहते हैं। यहां पर्दे के पीछे की अनदेखी कहानियां, शूटिंग के मजेदार किस्से और फिल्मों को लेकर गहरी चर्चाएं देखने को मिलेंगी। फिल्मों को पसंद करने वालों के लिये यह चैनल किसी तोहफे से कम नहीं होने वाला है।

आमिर खान ने अपने यूट्यूब चैनल की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया और लिखा, सिनेमा, कहानियां और अनफिल्टर्ड मोमेंट्स! हमने ऐसी कहानियां बनाई हैं, जिन पर आप सालों तक हंसे, रोए और सोचे। अब हम आपको आमिर खान टॉकीज के जरिए सिनेमा की दुनिया में एक नए अंदाज में लेकर आ रहे हैं! जहां स्टोरीटेलिंग और रियलिटी का मिलन होगा। यहां आपको पर्दे के पीछे के अनदेखे लम्हों से लेकर उन फिल्मों पर गहरी बातचीत तक सब कुछ मिलेगा, जिन्होंने हमें बनाया है।

उल्लेखनीय है कि इस चैनल पर सिर्फ फिल्मों के बनने की कहानी नहीं, बल्कि अभिनेताओं की बातें, ग्रुप डिस्कशन और फिल्ममेकिंग पर खुलकर चर्चा भी होगी। आमिर खान प्रोडक्शंस से जुड़े कलाकार अपने अनुभव बताएंगे, जिससे फैन्स को सिनेमा के अंदर की दुनिया को और करीब से समझने का मौका मिलेगा। इस प्लेटफॉर्म के ज़रिए लोग सिर्फ फिल्म बनाने की बारीकियां नहीं सीखेंगे, बल्कि इसकी कलात्मकता और तकनीकी कमाल को भी महसूस कर पाएंगे।

Next Post

संजय दत्त के साथ फिर जोड़ी जमाएंगे सलमान खान

Fri Mar 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान, माचो हीरो संजय दत्त के साथ फिर से फिल्मों में जोड़ी जमाते नजर आ सकते हैं। सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में […]

You May Like

मनोरंजन