दतिया: इंदरगढ़ में युवा गुर्जर महासभा द्वारा गुर्जर स्वाभिमान पंचायत का आयोजन आज दोपहर ग्राम छिकाऊ में किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भीकम सिंह गुर्जर, दशरथ गुर्जर, प्रदीप गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामप्रीत गुर्जर, डीके कंसाना, स्वदेश गुर्जर , प्रद्युमन गुर्जर , रामनुग्रह गुर्जर जिला अध्यक्ष गुर्जर महासभा दतिया उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा सम्राट मिहिरभोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पंचायत का शुभारम्भ किया गया। पंचायत के दौरान सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज़ प्रथा, मृत्यु भोज, शराबबंदी को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के युवा व बुजुर्ग उपस्थित रहे। पंचायत समापन पर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता वैभव गुर्जर, मोहित मावई, रचित गुर्जर कुश गुर्जर ध्रुव गुर्जर, अंकित गुर्जर, पवनदीप गुर्जर ने पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।