ग्वालियर में कल से होगी अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस

ग्वालियर: कल 24 और 25 अप्रैल को माधव विधि महाविद्यालय द्वारा सदाशिव इंदापुरकर की स्मृति में दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी वूमेन एंड लॉः कंसर्न चैलेंजेस एंड फ्यूचरश् पर अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस आयोजित की जा रही है जिसमें देश-विदेशो के शोधार्थी एवं एकेडमिशियन संगोष्ठी की थीम व सब-थीम पर अपने-अपने शोध प्ऱत्र प्रस्तुत करेंगे।संगोष्ठी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है। 24 अप्रैल को उद्घाटन सत्र जिसमें प्रो. के.एस. ठाकुर गुरु गोविंद यूनिवर्सिटी, बांसवाड़ा के वाइस चांसलर एवं श्रीमती सुमन गुर्जर, पुलिस अधीक्षक पीटी़एस तिघरा मुख्य अतिथि के रूप में एवं विजय दीक्षित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान की कुलपति डॉ. इंदु बोरा करेंगी, 24 को पैरेलल छह तकनीकी सेशन आयोजित किए जाएंगे, प्रत्येक सत्र में 12 -12 प्रतिभागी भिन्न-भिन्न थीम पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे साथ ही दो सत्र ऑनलाइन मोड पर आयोजित किए जाएंगे जिसमें कई विदेशी प्रतिभागी सहभागिता करेंगे दिनांक 24 को एक प्लेनरी सेशन सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसमें एमिटी यूनिवर्सिटी की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राखी सिंह चौहान एवं आईटीएम यूनिवर्सिटी के विधि के प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार श्रोत्रीय एवं वैष्णव इंस्टिट्यूट फॉरेंसिक साइंस से डॉ. कविता शर्मा, प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट से डॉ. नंदन वेलंकर अपने-अपने व्यू शेयर करेंगे।
25 अप्रैल को पैनल एवं समापन सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रोफेषनल फोरंेसिक प्रोसीक्यूटरर्स, लीगल एक्सपर्ट, न्यायाधीश, क्रिमिनल जस्टिसए सिस्टम की कमियों पर चर्चा करेंगे जिस कारण पीडि़त को न्याय नहीं मिल पाता या विलंब से मिलता है। इसके उपरांत 02ः30 बजे से 03ः30 बजे सांस्कृतिक सत्र का आयोजन किया जाएगा, समापन सत्र के मुख्य अतिथि जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अविनाश तिवारी रहेगे। उक्त संगोष्ठी में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, ओमान, बांग्लादेश एवं देश की कई हिस्सों से शोधार्थी शिरकत करेंगे!

Next Post

रिमही जनता ने विधायक और सांसद बनने का दिया आशीर्वाद

Mon Apr 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चार ऐसे नेता जो विधायक भी बने और सांसद भी डा0 रवि तिवारी रीवा:रिमही जनता ने राजनीति के क्षेत्र में हमेशा एक नई इबारत लिखी है और अप्रत्याशित परिणाम देकर सभी को चौकाने का काम किया है. […]

You May Like