
मैड्रिड, 19 फरवरी (वार्ता) स्पेन की चरम-दक्षिणपंथी पार्टी वॉक्स यूक्रेन में शांति रक्षा मिशन में भाग लेने के लिए स्पेनिश सैनिकों को भेजने के विचार का समर्थन नहीं करती है।
पार्टी प्रवक्ता पेपा मिलन ने संवाददाता सम्मलेन में कहा “ हम कहीं भी सेना भेजने का समर्थन नहीं करते हैं। हमारा मानना है कि हमारी सेना, राज्य सुरक्षा बल और सेना को सबसे पहले स्पेन की रक्षा करनी चाहिए तथा स्पेनवासियों को उन मुख्य समस्याओं से बचाना चाहिए जिनका हम वर्तमान में सामना कर रहे हैं, जिसमें अवैध प्रवास भी शामिल है।” उन्होंने कहा कि साथ ही पार्टी राज्य की रक्षा पर खर्च बढ़ाने की भी बात करती है क्योंकि यह ‘सभी स्पेनवासियों की सुरक्षा’ में एक निवेश है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को पेरिस में हुए यूरोपीय नेताओं की अनौपचारिक बैठक ने केवल यूरोप की ‘अक्षमता’ का ‘सच्चा चित्र’ दिखाया, जो ‘रूसी आक्रमण के लिए कूटनीतिक समाधान सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने में असमर्थ’ है।
वाशिंगटन पोस्ट ने सोमवार को अधिकारियों के हवाले से बताया कि यूरोपीय देश यूक्रेन में कुल 25-30 हजार सैन्य कर्मियों को तैनात करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन सीधे संपर्क रेखा पर नहीं।
इटली अखबार कोरिएरे डेला सेरा ने मंगलवार को बताया कि यूरोपीय संघ के देशों ने पेरिस में हाल ही में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में शांति सेना तैनात करने के मुद्दे पर अलग-अलग विचार रखे। विशेष रूप से, स्पेन, पोलैंड, जर्मनी और इटली ने कथित तौर पर इस विचार का विरोध किया, जबकि फ्रांस, स्कैंडिनेवियाई देशों और बाल्टिक राज्यों के साथ-साथ ब्रिटेन ने इस पहल में भाग लेने के लिए अपनी तत्परता की घोषणा की।