अश्विन ने फिर मुश्किल परिस्थिति में जड़ा शतक

चेन्नई (वार्ता) रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को बंगलादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ आलोचको को अपने बल्ले से जवाब देते हुए साबित कर दिया कि वह ऑलराउंडर हैं।

अश्विन ऐसे समय बल्लेबाजी करने आये जब भारत 144 के स्कोर पर छह विकेट गवांकर संकट में था। इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बटोरते हुए अपना टेस्ट करियर का छठा शतक महज 108 गेंदों में जड़ दिया। अश्विन से साबित कर दिया कि वह कुशल गेंदबाज ही नहीं एक बेहतरीन बल्लेबाज भी है और वह बल्लेबाजी का दमखम भी रखते हैं।

अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर यह शतक बनाया है। यह बंगलादेश के खिलाफ उनका पहला टेस्ट शतक है। उन्होंने भारतीय जमीं पर चार शतक बनाये है। जबकि दो अन्य शतक विदेशी जमीं पर बनाये हैं। अश्विन ने इस शतक से पहले टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ चार शतक लगा चुके है। अश्विन एकमात्र विश्व के ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट में छह शतक लगाये और 500 से अधिक विकेट ले चुके हैं।

उन्होंने इस मैच में 58 गेंदों में अर्धशतक तथा 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अश्विन ने अपनी इस शतकीय पारी में दो छक्के और 10 चौके लगाए।

Next Post

अमिताभ ने केबीसी मे खुदागवाह गाना के बारे में जानकारी साझा की

Fri Sep 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में, बताया कि कैसे मशहूर गाना ‘खुदा गवाह’ साकार हुआ। शुक्रवार, 20 सितंबर को, महानायक अमिताभ बच्चन की मेज़बानी में […]

You May Like