सजे शहर के प्रमुख बाजार और मॉल
इंदौर. दीपोत्सव की शुरूआत मंगलवार को धनतेरस के साथ हो जाएगी. पांच दिवसायी पर्व ज्योतिषाचार्यों के एकमत नहीं होने के कारण 6 दिन का होगा. कहीं दिवाली 31 अक्टूबर और को कहीं 1 नवंबर को मनाई जाएगी. गोवर्धन पूजा 2 नवंबर को ही होगी. भाई दूज भी एक ही दिन 3 नवंबर को मनाया जाएगा.
दीपोत्सव की शुरूआत पर धनतेरस के लिए शहर में उल्लास का माहौल है और बाजारों में भी रौनक नजर आ रही है. धनतेरस पर सोना-चांदी और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इसके चलते सराफा बाजार, नंदानगर, शहर की प्रमुख ज्वेलर्स ने विशेष इंतजाम किए है. आकर्षक साज-सज्जा भी की गई है. बर्तन बाजार भी सज गए है. ग्राहकों के आकर्षक उपहार भी है और स्वागत के लिए भी विशेष तैयारियों की गई है.