मुरैना, 16 सितम्बर (वार्ता) केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर 19 सितम्बर को मुरैना जिले के भ्रमण पर रहेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 19 सितम्बर को सुबह 9:45 बजे ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11:45 बजे मुरैना जिले के जौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगे। वहीं जौरा-कैलारस के बीच मेमू ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। श्री सिंधिया दोपहर 01 बजे जौरा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान कर दोपहर 1ः40 बजे कैलारस रेलवे स्टेशन पहुंचेगे।
श्री सिंधिया दोपहर 1ः45 बजे से दोपहर 2ः45 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके बाद सायं 4ः15 बजे सड़क मार्ग से सायं 4ः30 बजे स्थानीय यात्रा में सम्मिलित होंगे। श्री सिंधिया 4ः45 बजे प्रस्थान कर सड़क मार्ग से सायं 05 बजे मुरैना आयेंगे। इसके बाद सायं 5 बजे मुरैना से सड़क मार्ग से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।