
भोपाल। दानिश कुञ्ज चैराहे पर टैफिक सिग्नल की कमी से पीक हावर्स में अफरा तफरी का माहौल रहता है. रोज़ाना इस चौराहे से कई बड़े छोटे वाहन गुजऱते है और ट्रैफिक सिग्नल की कमी से इस चौराहे पर सड़क दुघ्टना की सम्भावना काफी हद तक बढ़ गई है.दरअसल दानिश चौरहा कोलार, बावडियाकलां, बंसल अस्पताल और मानसरोवर डेंटल कॉलेज को जोड़ता है, जिससे शाम और सुबह के समय कॉलगर की बस सिटी बस वह अन्य वाहन गुजऱते है. और ऐसे में ट्रैफिक सिग्नल की कमी से जाम और दुर्घटना की स्तिथि उत्पन्न हो जाती है.इसके अलावा अक्सर इस चौराहे पर सड़क निर्माण का कार्य चालू ही रहता है जिससे वाहनों को निकलने में और परेशानी होती है.
इस चौराहे पर कभी यातायात के 2 सिपाही और कभी वह भी ही मौजूद नहीं रहते, ऐसे में लोग अपने वाहन को इस चाहहए से काफी तेज़ी में निकालते है.स्थानीय दुकादार सतीश ने बताया बीते शाम 6 बजे एक बाइक सवार काफी तेज़ी में कोलर की तरफ से आ रहा था इस चौराहे पे मुड़ते समय उस युवक का संतुलन बिगडऩे से गिर गया जब उसके पास जा कर देखा तो युवक नशे में धुत्त था.युवक को गिरने से ज्यादा चोट नहीं आई पर अगर इस चौराहे पर यातायात पुलिस की ऐसे ही कमी रही तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।
