इंदौर:शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पूर्व में गिरफ्तार ड्रग तस्कर गुलशन नरगावे की निशानदेही पर पुलिस ने छह अन्य ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी लक्जरी लाइफस्टाइल के शौक पूरे करने के लिए ड्रग्स सप्लाई का काम कर रहे थे. पुलिस ने इनकी सप्लाई चैन को तोड़ते हुए पूरे नेटवर्क को बेनकाब कर दिया है.
परदेशीपुरा पुलिस ने 12 मार्च को गुलशन नरगावे को गिरफ्तार कर उसके पास से 255 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की थी. रिमांड के दौरान उसने खुलासा किया कि वह कमीशन पर अन्य लोगों को ड्रग्स की सप्लाई करता था. उसकी सूचना पर छह और ड्रग पेडलर्स राजा उर्फ कचोरी, यश उर्फ पोलार्ड, आईवन, रोहन, आदित्य और राहुल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर उसे नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर बेचते थे. वे टोकन सिस्टम के तहत ड्रग्स सप्लाई करते थे ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें.
पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जब्त कर लिया है और सभी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा और एसीपी नरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया इसमें थाना प्रभारी रामदीन कानवा, उपनिरीक्षक दीपक जामोद, उपनिरीक्षक अनार सिंह जाधव, प्रधान आरक्षक महेंद्र चौधरी, आरक्षक ऋषभ, विकास और सैनिक अर्पित की इस ऑपरेशन में अहम भूमिका रही. मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संभावित ड्रग सप्लायर्स पर भी नजर रख रही है.
