कोटवार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई पर लगाई रोक

जबलपुर:मप्र हाईकोर्ट की जस्टिस अनुराधा शुक्ला की एकलपीठ ने अंतरिम आदेश के जरिए कोटवार के विरुद्ध आगामी आदेश तक किसी भी तरह की कठोर कार्रवाई पर लोक लगा दी है। मामला सेवाभूमि विक्रय के आरोप से संबंधित है। इसे लेकर पटवारी ने एफआइआर दर्ज कराई है। आवेदक सागर निवासी मुन्नालाल अठ्या की ओर से अधिवक्ता मोहनलाल शर्मा व शिवम शर्मा ने पक्ष रखा।

उन्होंने दलील दी कि आवेदक ने के पूर्वजों को जमीदारी प्रथा के जमाने में सेवाभूमि प्रदाय की गई थी। इस सेवाभूमि पर 100 वर्ष से अधिक अवधि से आवेदक के पूर्वज और वर्तमान में आवेदक कृषि कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करता आया है। जिस पटवारी ने सेवाभूमि बेचने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है, पूर्व में आवेदक एक प्रकरण में उसके विरुद्ध गवाही दे चुका है। दरअसल, इसीलिये दुर्भावनावश कार्रवाई का तरीका अपनाया गया है। सुनवाई पश्चात् न्यायालय ने उक्त निर्देश दिये।

Next Post

जहर खाने से युवक की मौत

Tue Mar 25 , 2025
जबलपुर: माढोताल थाना अंतर्गत खजरी खिरिया वेयर हाउस के पास जहरीली वस्तु का सेवन कर बब्लू चौधरी 40 वर्षीय निवासी पाटन ने आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like