नयी दिल्ली (वार्ता) पीजीडीएवी कॉलेज ने 25 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज पुरुष फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत ली है।
फाइनल मुकाबले में पीजीडीएवी कॉलेज ने टाई-ब्रेकर में गत चैंपियन हिंदू कॉलेज को 4-3 से हराया। विजेता टीम की ओर से आर्यन कर्की, प्रशांत भंडारी, यश भारद्वाज और अनुराग रावत ने गोल किए।
इस अवसर पर पीजीडीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. कृष्णा शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह फुटबॉल टीम भविष्य में भी इसी तरह श्रेष्ठ प्रदर्शन करती रहेगी।
तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुये मुकाबले में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 12-11 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
