
तेंदूखेड़ा/दमोह. तेंदूखेड़ा नगर से 18 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत में एक विद्यार्थी के नवमीं क्लास में फैल होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.जानकारी लेने पर पता चला कि दरौली ग्राम निवासी कृष्णा पाल पिता शरण पाल सचिव ग्राम पंचायत अजीतपुर तेंदूखेड़ा में मॉडल स्कूल में क्लास नवमी का छात्र था.वार्षिक परीक्षा में रिजल्ट खुलने पर नवमीं में फैल हो गया था, जिस पर घर वालों को बिना बताए. घर से गायब हो गया था, रात्रि तक घर न आने पर परिजनों ने थाने में जानकारी दी.जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल साइबर सेल को सूचना दी. चूकी कृष्णा मोबाइल लिए था और मोबाइल चालू होने से उसकी दरौली धन गौर के जंगल में लोकेशन रात में ही मिल गई. जब पुलिस मौका स्थल पर पहुंची, तो कृष्णा भीरा के पेड़ से चुनरी और रस्सी से लटका मिला. जब उसे पंचनामा बनाकर पेड़ से उतारा.तो वह मृत हो चुका था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर सुबह बालक का शव परिजनों के सुपर्द कर दिया.
इनका कहना है.
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया.जांच में जो सामने आएगा, उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
आरके गोस्वामी एसआई थाना तेंदूखेड़ा
