चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

चेन्नई 23 मार्च (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर मुम्बई इंडियंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। टॉस के बाद ऋतुराज ने कहा, पता नहीं पिच कैसी होगी, उम्मीद है कि खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच में बदलाव आएगा। तैयारी अच्छी रही है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वापस आ रहे हैं। युवा विकेटकीपर भी वापस आ रहे हैं (धोनी)। तीन तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर। नूर, एलिस, रचिन और करन हमारे विदेशी खिलाड़ी हैं।

वहीं मुम्बई इंडियंस के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने में कोई समस्या नहीं है। हम 2-3 दिन पहले यहां आ गए थे। उपलब्धियों के मामले में दोनों ही टीमें अविश्वसनीय हैं। मुझे यकीन है कि यह एक अच्छा मैच होगा। रिकल्टन, जैक्स, सेंटनर और बोल्ट चार विदेशी हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

मुम्बई इंडियंस एकादश: रोहित शर्मा, रयान रिकलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिन्ज़, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू।

चेन्नई सुपर किंग्स एकादश: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नेथन एलिस और खलील अहमद।

Next Post

आज एक लाख भक्त ओंकारेश्वर पंहुचे

Sun Mar 23 , 2025
ओंकारेश्वर। रविवार को करीब एक लाख भक्त ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पंहुचे। भक्तो ने पवित्र नर्मदा नदी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ लिया, वही ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर प्राचीन मंदिरो के दर्शन लाभ लिए। प्रातः काल से दर्शन के लिए लॉइन लग गई थीं माध्यन्ह भोग के पश्चात् […]

You May Like