
अमिलिया। जिले के अमिलिया थाना के चौकी सिहावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत घोपारी एवं बल्हया के सीमा में स्थित कैमोर पहाड़ के जंगल में एक नर कंकाल मिलने से इलाके में अफरा -तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके में सिहावल चौकी प्रभारी विशाल शर्मा अपने दल बल के साथ पहुंचे और जांच विवेचना में जुट गए। नर कंकाल की शिनाख्त 75 वर्षीय बुजुर्ग की हुई जो मऊगंज जिले के निवासी थे और स्थानीय निमंत्रण में आने के बाद से लापता थे। पुलिस पंचनामा के दौरान देखा गया कि नर कंकाल झाड़ियां में पड़ा है। इससे पहले 4 मार्च को लापता बुजुर्ग की गुमशुदा रिपोर्ट पुलिस चौकी सिहावल में दर्ज करवाई गई थी।
ग्रामीणों एवं परिजनों से जानकारी साझा की गई तो पता चला कि रामभवन साहू पिता कन्हाई साहू उम्र 75 वर्ष निवासी मिश्रान पाती थाना हनुमना जिला मउगंज के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि देवगांव में निमंत्रण के लिए 1 मार्च को बुजुर्ग आए हुए थे। घर वापस ना जानें पर सिहावल चौकी में गुमशुदी की सूचना दी गई थी। आज जब कंकाल मिलने की जानकारी मिली तो कपड़े ,जूते एवं कुछ शरीर के बचे अंगों से परिजनों ने पहचान की पुष्टि की। वहीं पहाड़ से फिसल कर गिरने की वजह से मौत होने का अन्दाजा लगाया जा रहा है।
