न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 221 रनों का लक्ष्य

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) 23 मार्च (वार्ता) फिन एलन (50) के तूफानी अर्धशतक, टिम सीफर्ट (44) और कप्तान माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 46) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार को चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 221 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन और टिम सीफर्ट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए तूफानी बल्लेबाजी करने उतरी 59 रन जोड़े। हारिस रउफ ने टिम सीफर्ट को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए (44) रनों की पारी खेली। नौवें ओवर में रउफ ने 16 गेंदों में मार्क चैपमैन (24) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। 11वें ओवर में अब्बास अफरीदी ने फिन एलन को आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। फिन एलन ने 20 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाते हुए (50) रन बनाये। जेम्स नीशम (तीन) और मिशेल हे (तीन) को आउट कर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मैच में वापसी की। हे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने डेरिल मिशेल के साथ पारी को संभाल और तेजी के साथ रन भी बटोरे।

19वें ओवर की दूसरी गेंद पर रउफ ने डेरिल मिशेल (29) को आउटकर पाकिस्तान के लिए छठा विकेट झटका। माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदोें में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 46) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। ज़कारी फौल्केस (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान की ओर हरिस रउफ ने तीन विकेट और अबरार अहमद ने दो विकेट लिये। अब्बास अफरीदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 82 रनों से हराया

Sun Mar 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड) 23 मार्च (वार्ता) बेथ मूनी (70) रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी के बाद एनाबेल सदरलैंड (चार विकेट) और अलाना किंग (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को दूसरे […]

You May Like

मनोरंजन