सिंगरौली :ऊर्जाधानी में मंगलवार को पिछले एक दशक का रिकॉर्ड टूट गया। तापमान 47 डिग्री के पास पहुंच गया। वही नौतपा ने भी चौथे दिन अपना असली रूप दिखाया है। आसमान से बरस रही आग की तरह धूप ने सबको जीना मुहाल कर दिया है।दरअसल जिले के तापमान के वृद्धि व हीटवेव से ऊर्जाधानीवासी इन दिनों बेहद परेशान है।
आलम यह है कि आज दिन मंगलवार को ऊर्जाधानी में प्रचंड गर्मी का असर रहा है । जिले के अधिकतम तापमान 45 डिग्री एवं न्यूनतम 30 डिग्री के करीब रहा। जबकि एहसास 47 डिग्री की तरह हो रहा था। आलम यह था कि आज शाम 5 बजे तक 44 डिग्री तापमान रहा है। रात 9 बजे तक 38 एवं 39 डिग्री के बीच तापमान टीका था। वही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 10 दिनों तक इसी तरह की गर्मी पड़ेगी।