गिरोह दे रहा था बाइक चोरी को अंजाम,तीन गाडिय़ां जप्त

नवभारत न्यूज

खण्डवा। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक अंतर्जिला गिरोह को पकड़ा है। इनसे तीन मोटरसाइकिल भी जप्त हुई हैं। और भी गाडिय़ां मिलने की संभावना है। तीन आरोपी भी पकड़े हैं, जो संगठित होकर अपराध करते थे। मोटरसाइकिल गायब करने के बाद बेच देते थे, या फिर उनके पाट्र्स बनाकर सप्लाई कर दिए जाते थे।

शहर में लगातार मोटर सायकल चोरियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने टीम बनाकर जिले भर में इस तरह की वारदात करने वालों को टाइट कर दिया था।

कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति शहर मे चोरी की मोटर साइकिल को बिक्री करने हेतु ग्राहक ढूंढ रहे हैं। टीम ने 3 संदिग्ध व्यक्तियों को मोटर साइकिल सहित पकड़ा। जिनके पास मोटर साइकिल के दस्तावेज नहीं थे।

तीनों से अलग अलग पूछताछ की गई तो आरोपी इरफान पिता शब्बीर खान निवासी ग्राम सिकंदर खेडी थाना सतवास, देवास ने काले रंग की हीरो कंपनी की मोटर सायकल स्पेलन्डर क्रमांक एमपी 12 एन 2028 के संबंध में बताया कि करीबन 20 से 25 दिन पहले कहारवाडी खंडवा से अपने साथी सोनू पिता मोहनलाल निवासी हरदा के साथ मिलकर रात्रि में चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से मोटर साइकिल जप्त की गई। आरोपी इकबाल पिता मम्मू खान ने बताया कि करीबन 1 माह पूर्व बाम्बे बाजार खंडवा से अपने साथी अभिषेक पिता महेश विश्नोई निवासी जालवा, हरदा के साथ रात्रि में चोरी की थी। आरोपी के कब्जे से उक्त मोटर साइकिल जप्त की गई।

03 मोटरसायकल जब्त

उप निरीक्षक सुरेश जाधव थाना प्रभारी कोतवाली, सउनि. प्रकाश ठाकरे, प्र.आर. 389 सोहेल खान, प्र.आर. 73 पंकज तोडावत, प्र.आर. 222 अमित, आरक्षक 373 आशीष भदौरिया, आरक्षक 215 दिनेश मीणा एवं प्रआर. 226 महेन्द्र वर्मा, प्रआर 456 अमर प्रजापति थाना मोघट रोड का योगदान रहा हैं। जिन्हें नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जा रहा है।

 

देवास से चुराने आते थे वाहन

 

इसी गैंग के आरोपी आनंद पिता सागर मस्कोले उम्र 21 साल जाति गोंड निवासी ग्राम बरछा थाना खातेगॉव, देवास के कब्जे से होण्डा कंपनी की मोटर सायकल साईन क्रमांक एमपी 12 एमएक्स 9408 के संबंध में पूछताछ की गई। तो उसने बताया कि अनाज मण्डी के पास खंडवा से अपने साथी बंटी पिता अशोक निवासी भगवानपुरा, खंडवा एवं तरूण पिता कैलाश मालवीय निवासी साईलिया खेडी में चुराई थी।

Next Post

रिश्तेदारों को नेपाल भेजन के बाद दिया वारदात को अंजाम 

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चूनाभट्टी में डॉक्टर के घर हुई लाखों की चोरी का मामला आरोपी नौकर दंपति और साथियों का नहीं लगा सुराग भोपाल, 25 अगस्त. चूनाभट्टी में डाक्टर के बेटी-दामाद को नशीला पदार्ख खिलाकर घर से बारह लाख रुपये […]

You May Like