ग्वालियर:मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का 119वाँ स्थापना दिवस आज रविवार को उच्चतम न्यायालय भारत के न्यायाधिपति जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी के मुख्यातिथ्य में मनाया गया। 119वें स्थापना दिवस पर उन सदस्य, असदस्य फर्मों का विशेष सम्मान किया गया जिन्होंने वर्ष 1946-51 के मध्य एमपीसीसीआई के भवन के लिए भूमि क्रय एवं भवन निर्माण हेतु आर्थिक सहायता की है।
इस अवसर पर न्यायाधिपति श्री जितेन्द्र माहेश्वरी द्बारा एमपीसीसीआई की पिन का भी विमोचन किया गया जो कि प्रत्येक सदस्य को दी जाएगी।चैंबर के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने स्थापना दिवस पर परोक्ष अपरोक्ष रूप से दिए गए सहयोग जिसकी वज़ह से दो दिवसीय स्थापना दिवस के कार्यक्रम गरिमापूर्ण सम्पन्न हुए उसके लिए सभी का कृतज्ञता पूर्ण आभार व्यक्त किया।