भिण्ड। जिले के दबोह शहर में भी सागर में फ्रॉड करने वाली बैंक ने बड़ा फ्रॉड किया है । सागर में इसी बैंक के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। सागर के रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि बैंक में ग्राहक के साथ धोखाधड़ी की गई थी। मामले में एक आरोपी अशोक राज को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। शेष आरोपी की तलाश जारी है।
दबोह में पिछले लगभग 10 साल से संचालित एलजेसीसी नाम की बैंक लोगों के खाते खोलकर उनकी पॉलिसी और एफडी करती थी। बैंक लोगों को ज्यादा ब्याज और दोगुनी रकम करने के वादे करती थी। इन दिनों पिछले करीब दो सप्ताह से ज्यादा समय से इस के ऑफिस पर ताला लटका हुआ है और यहां का स्टाफ भी गायब हैं । ऐसे में ग्राहक परेशान नजर आ रहे हैं। वो अपनी रकम पाने के लिये एजेंटों से संपर्क करने में जुटे गए हैं।