चार दिन बाद हुआ पीएम

शर्मसार

 गलत नाम दर्ज, मरचुरी में रखा रहा शव, भटकते रहे परिजन
जबलपुर:सिवनी जिले में हुई चाकूबाजी मेंं घायल पति की मौत हो गई और पत्नी घायल हो गई। शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज की मरचुरी में रखा गया जब कि महिला को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। लेकिन इस बीच शर्मसार कर देने वाली घटना उस वक्त सामने आई जब मृतक का गलत नाम दर्ज हो गया और उसका पीएम करने डॉक्टर तैयार नहीं हो रहे थे जिसके चलते परिवार इधर से उधर भटकता रहा। हालांकि सोमवार को पीएम किया गया जिसके बाद परिवार शव को लेकर गृह निवास चला गया।
जानकारी के मुताबिक सिवनी जिले के रहने वाले एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया था। 23 मई मृतक अंकित मिश्रा ने मेले में दुकान लगाया हुआ था। उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर उसे लहू लुहान कर दिया। अंकित की पत्नी अंजना मिश्रा अपने पति को बचाने के लिए जब दौड़ी तो हमलावरों ने उनपर भी चाकुओं से हमला करके घायल कर दिया था।  पति-पत्नी को एम्बुलेंस की मदद से सिवनी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में रैफर कर दिया था।

24 मई को अंकित की मौत हो गई थी।  पत्नी अंजना का इलाज जारी है।  बताया जाता है कि एम्बुलेंस चालक ने मरीज का नाम दर्ज कराने के जगह अपना नाम और नंबर दर्ज करवा दिया था और मेडिकल के जिम्मेदारों ने भी मृतक की नाम की जगह एम्बुलेंस चालक का नाम दर्ज कर लिया जिसके चलते परिवार पीएम कराने के लिए भटकता रहा। हालांकि बाद में दस्तावेजों की जांच पड़ताल होने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद परिवार शव का अंतिम संस्कार कराने गृह निवास ले गया।

Next Post

रेप के आरोपी का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटरः बदमाश का पुलिस से हुआ आमना-सामना, पैर में लगी गोली

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: चाकू की नोक पर घर में घुसकर दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को ग्वालियर में अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। घायलावस्था में आरोपी को जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर […]

You May Like