दतिया। एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को जिले में पुलिसकर्मियों का तबादला किया। एसपी ने पुलिस लाइन में पदस्थ 4 सब इंस्पेक्टर, 3 एएसआई सहित दो प्रधान आरक्षकों को जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ किया है। एसपी ने तबादला का आदेश जारी कर इन सभी, पुलिसकर्मियों को नवीन जगह पहुंच कर पहुंचकर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
*इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला*
नि यतेन्द्र सिंह भदौरिया पुलिस लाईन थाना कोतवाली
उनि नरेन्द्र शर्मा पुलिस लाईन थाना सिविल लाइन
उनि निशा मावई पुलिस लाईन थाना सिविल लाईन
उनि ऋद्धा राजा चौहान पुलिस लाईन थाना सिविल लाईन
का. वा. स.उ.नि. भवर सिंह यादव पुलिस लाईन थाना सिविल लाईन
का.वा. स.उ.नि. रामेश्वर दयाल पाल पुलिस लाईन थाना चिरूला
का.वा. स.उ.नि. महेश नागर
थाना चिरूला