वेयर हाउस में चोरी करने वाला गिरोह धराया

रेहटी: ग्राम रमपुरा चकल्दी वेयर हाउस में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने वेयर हाउस में चोरी करने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई 48 बोरी गेहूं जप्त किया है.जानकारी के अनुसार फरियादी महेन्द्र सिंह पटेल निवासी ग्राम गौंडीगुराडिय़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चकल्दी सतराना रोड़ पर मेरी पत्नि के नाम से वेयर हाउस है. जिसमें सरकारी गेहूं की 31117 बोरी रखी हुई थी और उसमें ताला भी सरकारी लगा हुआ था.

31 जनवरी को लगभग 8.30 बजे सुबह मेरे कर्मचारी लीलर सिंह बारेला ने मुझे बताया कि कोई अज्ञात चोर ने वेयर हाउस का ताला तोडक़र वेयर हाउस में रखी गेहूं की बोरियां चोरी करके ले गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी.निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में अलग – अलग टीम गठित की गई. मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही पवन तेकाम निवासी सतार से पूछताछ करने पर घटना को अपने साथी अंकुर इवने, विवेक धुर्वे, रितेश उइके, संदीप इवने, रितिक उइके, विजय तेकाम, राजेश कीर निवासीगण सतार के साथ मिलकर ग्राम रमपुरा चकल्दी सतराना रोड़ पर स्थित शिवाय वेयर हाउस का शटर का ताला तोडक़र गेहूं चोरी करना बताया.

पुलिस ने चोरी गई गेहू 48 बोरी जिनकी कीमत लगभग 58 हजसा 800 रुपए जप्त की गई.पवन को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था एवं शेष आरोपीयों को की थाना भेरूंदा के अपराध में गिरफ्तार होकर जेल में निरुद्ध थे उन्हें प्रोडक्शन वॉरेंट पर लिया गया था एक आरोपी अभी भी फरार है बताया जाता है जिसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है

Next Post

जिनके पास पहले से जमीन उन्हें फिर से दी भूमि

Sun Mar 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फेसबुक पर अपने प्रांत के लोगों को संबोधित पोस्ट में निवेश और रोजगार के संबंध में विधानसभा में आई जानकारी का उल्लेख करते हुए यह बताने का प्रयास किया […]

You May Like