जबलपुर: कटंगी तहसील के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल, ककरहटा में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है।ग्राम पंचायत ककरहटा सरपंच वेद प्रकाश गर्ग शनिवार को जब अचानक मीडिया टीम के साथ स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शाम 3:30 बजे से पहले ही स्कूल में ताला लग चुका था और पूरा स्टाफ गायब था। सरपंच वेद प्रकाश गर्ग ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस लापरवाही की लिखित शिकायत अधिकारियों को दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रिंसिपल का रवैया अनुशासनहीन और कट्टरवादी है, जिसके कारण स्कूल की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। सरपंच ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष स्कूल का परीक्षा परिणाम मात्र 30% रहा, जिससे ग्रामीणों में पहले से ही असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि बच्चे सही तरीके से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और स्कूल स्टाफ अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की जाए और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। स्थानीय लोगों की निगाहें अब अधिकारियों के अगले कदम पर टिकी हैं।
इनका कहना है
विभाग द्वारा जांच करवाकर संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी।
गौतम बर्वे, बीईओ