इंदौर:सदरबाजार थाने में पदस्थ एक आरक्षक ने गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित समर्थ सिटी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, आरक्षक महेश घामड़ डयूटी से गौर हाजिर चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि सदर बाजार थाने में पदस्थ 30 वर्षीय आरक्षक महेश पिता हीरालाल घामड़ ने चौथी पल्टन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.
आरक्षक महेश घामड़ की मां और छोटा भाई समर्थ सिटी स्थित मकान में रहते हैं. जबकि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चौथी पल्टन स्थित पुलिस लाइन में रहता था. कुछ समय पहले ही उसने ये मकान खरीदा था. शनिवार को वह यहां आया और ऊपर कमरे में चला गया. रविवार दोपहर तक जब वह नीचे नहीं आया तो मां और भाई ऊपर कमरे में गए तो उसे कमरे में फंदे पर लटका हुआ पाया.
दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि महेश शराब पीने का आदी था. इसी के चलते वह नौकरी पर भी आए दिन गैरहाजिर रहता था. मामले में सदरबाजार थाना प्रभारी रक्ताबंर शुक्ला ने बताया कि आरक्षक महेश घामड़ करीब ड़ेढ़ साल से थाने पर डीआरपी लाइन से आया था. वह पिछले 6 अगस्त से नौकरी पर नहीं आ रहा था. परिजनों ने बताया कि महेश का एक बेटा ढाई साल व एक बेटी 6 माह की है. वह शराब के नशे में अक्सर पत्नी से से मारपीट करता था. उसकी इस हरकत से आसपास के लोग भी परेशान थे.