लसूडिय़ा कांगर में शिक्षकों व बच्चों ने जहां कचरे के ढेर थे वहां बना दी पोषण वाटिका

इछावर: जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने बताया कि इछावर विकासखण्ड स्थित शासकीय माध्यमिक शाला लसुडिय़ाकांगर की प्रधानाध्यापक श्रीमती सोनिका जायसवाल ने स्कूल के सहयोगी स्टाफ तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर शाला भवन को सुसज्जित किया तथा बिना शासन की राशि के भवन की साज-सज्जा पेंटिंग कार्य, बिजली फिटिंग, शाला भवन मे पानी सप्लाई के लिए मोटर लगाने के साथ ही पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत पोषण वाटिका का निर्माण कराया.

सीईओ डॉ नेहा जैन ने इस कार्य की सराहना करते हुए श्रीमती जायसवाल, स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है.सीईओ डॉ नेहा जैन ने बताया कि जिले के ग्राम महुआखेड़ी तकीपुर में पदस्थ शिक्षक सतीश त्यागी व उनके सहयोगी स्टाफ एवं शाला के विद्यार्थियों एवं रसोईयों द्वारा ऐसा ही एक सराहनीय कार्य किया गया है. पीएम पोषण शाक्ति निर्माण के तहत भोजन में उपयोगी सब्जी ताजी एवं कीटनाशक मुक्त मिले.

इसके लिए उन्होंने कूड़े के स्थान पर पोषण बाटिका का निर्माण किया. जिससे ताजी एवं हरी सब्जियां उत्पादित हो रही हैं. जो शासकीय माध्यमिक शाला बंद होने की कगार पर था. यहां पदस्थ शिक्षकों के प्रयास से स्कूल में अब विद्यार्थियों की संख्या 105 हो गई है. जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने इस कार्य की सराहना करते हुए श्रीमती जायसवाल, स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है.

Next Post

150 गांवों की बिजली काटी 4 करोड़ आये, डेढ़ अरब बकाया

Sat Mar 22 , 2025
ब्यावरा: इस समय प्रशासन के माध्यम से राजस्व विभाग , विद्युत वितरण कंपनी की ओर से विद्युत अमला और सहकारी बैंक, सोसायटी के बकायादारों पर चहुंओर सख्ती चल रही है. इसके लिये प्रशासन ने निचले स्तर पर पटवारी, आरआई, बैंक कर्मियों और विद्युत वितरण कंपनी ने अपने मातहतों को वसूली […]

You May Like