क्लिनिक के बाहर डॉक्टर का इंतजार कर रहे बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत

ग्वालियर। डॉक्टर की क्लिनिक पर दवा लेने गए बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुजुर्ग बाबन पाएगा निवासी मुनीर बेग बीमार थे और नई सडक़ शांति नगर में डॉक्टर की क्लिनिक पर दवा लेने आए थे। क्लिनिक बंद होने के चलते वे बाहर पटिया पर बैठकर इंतजार कर रहे थे। इस दौरान अटैक आ गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बुजुर्ग डॉक्टर की क्लिनिक के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे। तभी अचानक वे एक ओर झुकने लगे और उन्होंने सीने पर हाथ रखा। कुछ सेकेंड तक वे एक हाथ के सहारे टिके रहे, लेकिन फिर वहीं पत्थर पर लेट गए। कुछ देर तक उनके हाथ-पैर हिलते दिखे, लेकिन फिर वे बिल्कुल शांत हो गए। उन्हें इस तरह गिरता देख आसपास के लोग तुरंत वहां एकत्र हो गए और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Next Post

कार बेचने का सौदा कर 2 लाख हड़पे 

Fri Mar 21 , 2025
जालसाज भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज   जबलपुर। कार बेचने का सौदा करते हुए 2 लाख हड़पने वाले दो जालसाज भाइयों के खिलाफ विजयनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने बताया कि अश्विनी विश्वकर्मा निवासी जैन मंदिर रोड घडी चौक विजयनगर ने लिखित शिकायत की कि आल्टो न्यू […]

You May Like