तीन इमली पुल के नीचे बनेगा इंदौर वेस्ट मैनेजमेंट पार्क

स्वच्छता अभियान की कड़ी में नगर निगम का नवाचार
इंदौर: शहर में तीन इमली पुल के नीचे इंदौर वेस्ट मैनेजमेंट पार्क का निर्माण होगा. उक्त पार्क गोदरेज कंपनी बनाएगी. नगर निगम का स्वच्छता अभियान को लेकर शहर में नवाचार है. खास बात यह है कि उक्त पार्क में सफाई ट्रेनिंग हॉल, इनक्यूबेशन सेंटर और योगासन हाल जैसी सुविधाएं भी होगी.स्वच्छता अभियान की कड़ी में नगर निगम के खाते एक बड़ी उपलब्धि जुड़ जाएगी. यह उपलब्धि है इंदौर वेस्ट मैनेजमेंट पार्क।

इस पार्क में झोन 18 का सभी तरह का कचरा प्रोसेस होगा. कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण गोदरेज कंपनी कर रही है. इस पर गोदरेज कंपनी 6.5 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह प्लांट 80 हजार से 1 लाख वर्गफीट जगह में बनेगा. यह जगह है तीन आईएमडीएलजे पुल के नीचे के बोगदे. इंदौर वेस्ट मैनेजमेंट पार्क में सभी कर्मचारी गोदरेज कंपनी के होंगे. नगर निगम सिर्फ अपने वाहन उपलब्ध करवाएगा. उक्त जगह पर पार्क, इनक्यूबेशन सेंटर, योगासन और सफाई ट्रेनिंग हॉल भी बनेंगे. क्षेत्र के रहवासी उक्त पार्क में योगासन और सफाई मित्रों को कचरा प्रोसेसिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी.

नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि गोदरेज कंपनी को जगह नगद निगम ने दी है. बाकी वेस्ट मैनेजमेंट पार्क का निर्माण और अन्य डेवलपमेंट कंपनी द्वारा किया जाएगा. निगम सिर्फ अपने वाहन कचरा पार्क तक पहुंचाने का काम करेंगे. इसमें एक तरह से जोन 18 सेल्फ कचरा प्रोसेसिंग प्लांट हो जाएगा

Next Post

नई फसल आते ही मटर की आवक बढ़ी

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सहसपुर मंडी में बड़ी मात्रा में आने लगा मटर जबलपुर: मौसम का रुख बदलने के साथ-साथ ही किसानों द्वारा मंडियों में मटर की आवक भी पहुंचने लगी है। जिससे बुधवार को सहजपुर मंडी में किसानों द्वारा नई […]

You May Like

मनोरंजन