हिरासत में आए बदमाशों ने काबूली कानीपुरा की दो वारदात

चिमनगंज पुलिस ने किया खुलासा 8 लाख रुपए के आभूषण बरामद

 

उज्जैन। कानीपुरा बंजारा बस्ती के 2 मकानों में हुई चोरी को बस्ती के ही 2 युवको ने अंजाम दिया था। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ में लाखों के आभूषण बरामद किये जा चुके है। मामले का खुलासा कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया।

चिमनगंज थाना क्षेत्र की कानीपुरा स्थित बंजारा बस्ती में रहने वाली अनिता पति रमेश के मकान का 8 जनवरी को ताला तोडक़र अज्ञात बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया था। बदमाश लाखों के आभूषण और नगदी चुराकर ले गये थे। वारदात के समय अनिता का परिवार मजूदरी करने गया था। 2 माह बाद 4 मार्च को फिर बस्ती में रहने वाली शुगनबाई पति फूलसिंह के मकान में चोरी होना सामने आया। बदमाश यहां से भी आभूषण और कुछ नगदी चुराकर भागे थे। पुलिस की एक टीम लगातार बदमाशों का पता लगाने में जुटी थी। बुधवार शाम मुखबीर से सूचना मिलने के बाद बस्ती में रहने वाले विनोद पिता गोरेलाल बंजारा और करण पिता रघुनाथ बंजारा को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया। पुलिस की सख्ती देखकर दोनों ने चोरी करना कबूल कर लिया। गुरुवार को उनकी निशानदेही पर सोने और चांदी के आभूषण जब्त किये गये हंै। जिसकी कीमत 7 से 8 लाख होना सामने आई है। पुलिस ने दोनों का आपराधिक रिकार्ड भी तलाश किया। जिसमें करण के पूर्व में चोरी के 3 मामले दर्ज होना सामने आये है। मामले को लेकर एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि शंका के आधार पर 2 युवको को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया था। जिनसे चोरी का खुलासा हुआ है।

 

सूने मकानों पर रखते थे नजर

बताया जा रहा है कि चोरी में शामिल दोनों युवक बस्ती के मकानों पर नजर रखते थे। मकान सूना होने पर चोरी को अंजाम देकर कुछ दिनों के लिये शहर से बाहर चले जाते थे। शुगनबाई के मकान में दिनदहाडे चोरी की थी। मकान में शुगनबाई की बीमार बुजुर्ग सास थी। परिवार मजूदरी पर गया था, दरवाजा खुला होने और मकान की पूरी जानकारी होने पर दोनों ने अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया था। सूत्रों का कहना है कि चोरी के आभूषण दूसरे शहर में जाकर छुपा दिये गये थे। पुलिस की एक टीम ने दोनों की निशानदेही पर बरामद किये हैं। विदित हो कि अभी चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है।

 

बाइक चोरी भी कबूली

 

कानीपुरा बस्ती के 2 मकानों में चोरी का खुलासा होने पर पुलिस ने अन्य वारदातों के संबंध में सख्ती से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने जनवरी माह में शिवांश होम से एक बाइक चोरी करना भी कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक भी बरामद कर ली है। चोरी की बाइक को भी छुपाकर रखा गया था।

Next Post

उपभोक्ता जागरूक रहेगा तभी ठगी से बच सकेगा

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *कलेक्ट्रेट में हुआ मुख्य समारोह, तीन संस्थाओं को किया गया पुरस्कृत* ग्वालियर। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित जन-सुनवाई कक्ष में यह आयोजन हुआ। हर […]

You May Like

मनोरंजन