दुष्कर्म के बाद रचाई शादी, 50 हजार ऐंठ दे रहे प्रताडऩा, मारपीट

आरोपी के खिलाफ गोहलपुर थाने में दर्ज हुई एफआईआर

जबलपुर। एक युवक ने पहले तो तलकाशुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर रेप किया। पीडि़ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद जमानत पर छूटने के बाद उसने महिला से मंदिर में शादी रचाई और फिर दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। इस बीच अलग-अलग दिनांक में महिला से आरोपित और उसके माता पिता ने करीब 50 हजार रूपए ऐंठ लिए। इसके बाद महिला को आए दिन प्रताडऩा देने लगे। जिससे तंग आकर पीडि़ता ने अब गोहलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक गोहलपुर निवासी एक महिला का पति से तलाक हो गया था। जिसकी एक बेटी उसके साथ रहती है। फेसबुक से उसकी दोस्ती एक युवक से हो गयी थी, इसके बाद युवक ने शादी का झाँसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाये थे बाद में शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पीडि़ता ने थाने ेंमें दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोपी जेल गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी ने मंदिर में पीडि़ता से विवाह किया था इसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। इस दौरान छोटी छोटी परेशानियो को बताकर विशाल पैसे ऐंठता रहा। उसके माता पिता ने भी पैसे लिए। करीब पचास हजार रूपए पीडि़ता ने दिए। जब उसने पैसे वापिस मांगे तो आरोपी ने उसके साथ हाथ घूसो से मारपीट कर चोट पहुंचा दी। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

Next Post

दमोह जिले के पटेरा कुंडलपुर और आसपास बारिश के साथ गिरे जमकर ओले

Fri Mar 21 , 2025
नवभारत न्यूज दमोह।आज मौसम ने बदली करवट, दमोह जिले के पटेरा कुंडलपुर और आसपास बारिश के साथ गिरे जमकर ओले जम्मू कश्मीर जैसा हाल। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like