किसान का अब कोई भी खेत बिना सिंचाई के नहीं रहेगा 

मुख्यमंत्री ने कहा 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को अब पानी मिलेगा

सीएम पहुंचे तराना, तिलभाँडेश्वर मन्दिर में की पूजा अर्चना

नवभारत न्यूज़

 

उज्जैन । गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन की तहसील तराना पहुंचे।2489.65 करोड़ रूपये लागत की नर्मदा क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान का कोई भी खेत अब सूखा नहीं रहेगा, सिंचाई और पेयजल की 24 घंटे उपलब्धता रहेगी।

 

 

 

 

परियोजना से उज्जैन जिले की तराना तहसील के 77, घटिया तहसील के 6 एवं शाजापुर जिले के 17 इस प्रकार कुल 100 गांवों के 30 हजार 218 हेक्टेयर क्षेत्र कमाण्ड एरिया में सिंचाई जल उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। इसी तरह पेयजल के लिए उज्जैन जिले के तराना, झांगड़ा, घट्टिया एवं गुराड़िया गुर्जर के लिए 21.60 एमएलडी प्रति तथा शाजापुर जिले के मक्सी एवं शाजापुर के लिए 43.20 एमएलडी प्रति की दर से तथा उद्योग के लिए उज्जैन एवं नागदा को 129.60 एमएलडी प्रति की दर से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

 

 

इससे पूर्व सीएम ने तिलभांडेश्वर् महादेव मन्दिर में दर्शन पूजन किया। सीएम ने कहा कि विश्व में एकमात्र धर्म सनातन है, जो प्रकृति को सामाहित करता है।यदि किसी व्यक्ति को सनातन को समझना है तो साधु संतों को देखें और उनकी दिनचर्या से अनुभव करें कि सनातन कितना विस्तृत है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सुप्रीम कोर्ट बाबा के नाम से ख्यात संत को भी श्रद्धांजलि दी, साथ ही पीपल का पौधा भी रोपित किया।

 

 

नर्मदा क्षिप्रा सिंचाई परियोजना का लोकार्पण

 

 

 

तराना में 2489.65 करोड़ रूपये लागत की नर्मदा क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नर्मदा क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के शुभारंभ के साथ ही तराना क्षेत्र में माँ नर्मदा उतर आई है, जिस तरह ऋषि भागीरथ ने मां गंगा को धरती पर लाए थे, उसी तरह माँ नर्मदा भी मध्यप्रदेश की धरती पर लोगों के जीवन उद्धार के लिए आयी है।

 

ब्रिज का लोकार्पण

 

 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल संसाधन विभाग के 9.64 करोड़ रूपये लागत के हाई लेवल ब्रिज का लोकार्पण, 5 करोड़ 73 लाख की लागत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण तथा 5 करोड़ 21 लाख रूपये लागत की 11 नल जल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 7 करोड़ 15 लाख रूपये लागत के उपस्वास्थ्य केंद्र भवन तथा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ग्राम कडेरी में हाई स्कूल भवन निर्माण का भूमि पूजन किया।

 

सिंहस्थ के लिए यह योजना

 

 

सीएम ने कहा कि सिंहस्थ महाकुंभ मेले के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए भविष्य में साधु-संतों एवं श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो, इसका प्रबंध किया जा रहा है। हमने माँ क्षिप्रा को सदैव स्वच्छ, अविरल और प्रवाहमान बनाने के लिए कान्ह क्लोज डक्ट और सेवरखेडी सिलारखेडी परियोजना पर कार्य चल रहा है। वर्षाकाल में माँ क्षिप्रा में बहने वाले पानी का संग्रहण किया जायेगा और जब माँ क्षिप्रा में जलस्तर कम होगा उस समय आवश्यकतानुसार संग्रहित जल क्षिप्रा नदी में छोड़ा जायेगा।

Next Post

बलेनो और स्कॉर्पियो की भिंडत में दोनों वाहनों में सवार 4 जन बुरी तरह घायल

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह.जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथनी पिपरिया के पास एक बलेनो और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत में बलेनो में सवार मां-बेटा और स्कॉर्पियो में सवार मां-बेटा बुरी तरह घायल होने पर इलाज के लिए […]

You May Like

मनोरंजन