बीएड की छात्रा ने फांसी लगाई

इंदौर:पवनपुरी कालोनी में किराए के मकान में रहने वाली एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. छात्रा बीएड की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.जांच अधिकारी हनुमान सिंह जादौन ने बताया कि आजाद नगर थाना क्षेत्र की पवनपुरी कॉलोनी रहने वाली पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पूजा इंदौर में रहकर बी एड की पढ़ाई करते हुए एक चॉकलेट फैक्ट्री में पैकिंग का काम भी करती थी.

पूजा यहां अपने मामा के लड़के के साथ किराए का मकान लेकर रहती थी. दोनों भाई बहन अलीराजपुर जिले के रहने वाले थे. पिछले दिनों पूजा का भाई गणपत दीपावली की छुट्टियों में गांव चला या था. मगर पूजा की तबियत खराब होने के कारण वह गांव नहीं गई थी. पूजा ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Next Post

नगर निगम के दो अपर आयुक्तों के खिलाफ लोकायुक्त में प्रकरण

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: नगर निगम के दो अपर आयुक्त सहित करीब तीस से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों पर लोकायुक्त ने दो दिन में अलग अलग शिकायतों पर प्रकरण दर्ज किया है. जांच करने के बाद अधिकारियों पर आगे के […]

You May Like