आईपीएल में गेंद पर लार लगाने की मिली अनुमति

मुम्बई 20 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में गेंदबाजों को गेंद पर लार लगाने की अनुमति मिल गई हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में गुरुवार को गेंदबाजों द्वारा गेंद पर लार के उपयोग को लेकर बीसीसीआई अधिकारियों और आईपीएल कप्तानों बैठक में अधिकांश कप्तानों की ओर से इस प्रतिबंध को हटाने पर सहमति व्यक्त किये जाने के बाद यह फैसला किया गया।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के दौरान आईसीसी ने गेंद पर लार लगाने की प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद सितंबर 2022 में आईसीसी ने इस प्रतिबंध को स्थायी रूप दे दिया था। गेंदबाजों को गेंद चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल करने की अनुमति मिलने के बाद, खेल के शीर्ष खिलाड़ियों ने लार की जगह कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की अनुमति देने की मांग की थी। जसप्रीत बुमराह ने तब कहा था कि गेंदबाजों के लिए गेंद को चमकाने के लिए कोई विकल्प होना चाहिए।

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के बाद संवाददाताओं से कहा था, “हम रिवर्स स्विंग कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गेंद पर लार के इस्तेमाल की अनुमति नहीं है।” हाल ही में शमी ने आईसीसी से गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को हटाने का आग्रह किया था। हम खेल में रिवर्स स्विंग करा सकें और ताकि हम खेल को दिलचस्प बना सकें। वर्नोन फिलेंडर और टिम साउथी जैसे दो पूर्व अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों ने भी शमी का समर्थन किया था।

आईपीएल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का टूनॉमेंट है और यह आईसीसी के दायरे से बाहर है। इसलिए बीसीसीआई की आईपीएल अधिकारियों ने कप्तानों की सहमति के बाद गेंद पर लार नहीं लगाने के प्रतिबंध को हटा दिया है। इस फैसले से आईपीएल 2025 में गेंदबाजी और खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग कर सकेंगे। तेज गेंदबाजों द्वारा लार का उपयोग करने से गेंद को स्विंग कराने में मदद मिलेगी।

Next Post

बंगलादेश ने की गाजा पर इजरायल के नए आक्रमण की कड़ी निंदा

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 20 मार्च (वार्ता) बंगलादेश की अंतरिम सरकार ने गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य आक्रमण के फिर से शुरू होने पर कड़ी निंदा और गहरी चिंता व्यक्त की है। बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस […]

You May Like