शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर 6.59 लाख ठगे

हनुमानताल थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज

 

जबलपुर। शेयर मार्केट से इंवेस्ट कराकर फर्जी तरीके से प्रोफिट दिखाकर 6 लाख 59, 000 की एक महिला से ठगी की गई शिकायत पर हनुमानतल पुलिस ने धोखाधड़ी की एफआईआर  दर्ज कर ली है।

पुलिस के मुताबिक शीबा यासमीन पिता समीउर्ररहमान  (35) निवासी मोतीनाला को   इंस्टाग्राम के एक ग्रुप में शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने के लिये एक लिंक प्राप्त हुई जिसके द्वारा कोटक प्रो एप डाउनलोड किया जिसमे मोबाईल न. से मैसेज प्राप्त कर शेयर मार्केट में इंवेस्टमेंट के लिये सलाह दी तो

महिला ने शेयर मार्केट से शेयर खरीदने के लिये खाता क्रं 1 पर अलग अलग किस्तो में 1 लाख 11 हजार एवं खाता क्र. 8 में 2 लाख 51 हजार एवं खाता क्र. 0366 मे 3 लाख रुपये एवं खाता क्र. 2727 मे 15 हजार रुपये का पैमेंट किया। जिसमे एप में 15 लाख का प्रोफिट दिखा गया। राशि निकालने की कोशिश की गयी तो निकलाने के लिये अलग अलग कमीशन मांग कर और राशि की डिमांड की जा रही थी। शेयर मार्केट में इवेस्टमेंट के नाम पर कुल 6 लाख 77 हजार रुपये अलग अलग खातों में डाले गये। सम्पूर्ण जांच मे पाया गया की आवेदिका शीबा यासमीन को शेयर मार्केट मे प्रोफिट का लालच देकर अवैध रुप से राशि अलग अलग बैंक खातो में कुल 6 लाख 77 हजार रुपये की राशि डलवाकर धोखाधडी की गयी है।

Next Post

कंटेनर की टक्कर लगने से ट्रेक्टर-ट्राली में सवार एक बालिका की मौत,दो दर्जन लोग घायल

Thu Mar 20 , 2025
निवाड़ी , 20 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील में आज एक कंटेनर ने ट्रेक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे एक बालिका की मौत हो गई और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए। ओरछा पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के ओरछा कस्बे के पास चकरपुर […]

You May Like