सदस्यों के नारे लिखी टी शर्ट पहनने से राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

नयी दिल्ली 20 मार्च (वार्ता) द्रविड़ मुनेत्र कषगम् (द्रमुक) के सदस्यों के नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में आने के कारण राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

दो बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे कार्यवाही पुनः शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आसन पर बैठते ही कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

इससे पहले द्रमुक पार्टी के सभी सदस्य सफेद रंग की टीशर्ट पहनकर सदन में आए। इन टी-शर्ट पर परिसीमन के विरोध में नारे लिखे हुए थे।

इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही पहले 12:00 बजे तक, फिर 12:15 बजे और फिर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक पार्टी परिसीमन प्रक्रिया को लेकर पिछले कुछ समय से विरोध कर रही है।

Next Post

कम दहेज लाने का ताना मार घर से निकाला

Thu Mar 20 , 2025
ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज जबलपुर: सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम गांधीग्राम में रहने वाली एक महिला को कम दहेज लाने का तान मा रते हुए ससुराल पक्ष ने घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर पति, सास, ससुर पर एफआईआर दर्ज कर ली।पुलिस के मुताबिक श्रीमती सीमा […]

You May Like