रक्षा राज्यमंत्री ने ली दीक्षांत परेड की सलामी

122 प्रशिक्षणार्थी हुई शामिल
ग्वालियर: एनसीसी ओटीए ग्वालियर की दीक्षांत परेड आज हुई। दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ थे। इस अवसर पर एनसीसी ओटीए अकादमी के ब्रिगेडियर जितेन्द्र शर्मा भी मौजूद रहे। परेड को कमांड नव प्रशिक्षु निआगथि आजम ने किया।इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रशिक्षु महिला एनसीसी अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मैं इस परेड में शामिल होने आया हूं, यहां 122 बेटियां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ थीम को लेकर आगे बढ रहीं है।

उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, चाहे 24 घंटे देश की सीमा की सुरक्षा हो या विमान सेवा हो या स्पेस का क्षेत्र, मेडिकल, इंजीनियरिंग, खेल, कला का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में देश की बेटियां अब आगे हैं। संजय सेठ ने एएनओ से एनसीसी नियमों पर अमल करने एवं एनसीसी कैडेट्स को उचित मार्गदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षाणार्थी को अनुकरणीय परेड, त्रुटिहीन उपस्थिति और अपने प्री- कमीशन प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी। उन्होंनें सभी अनुदेशात्मक और प्रशासनिक कर्मचारियों को भी विशेष बधाई दी जिन्होंने उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये अथक परिश्रम किया है।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर कमांडेंट जितेंद्र शर्मा ने बताया कि देश में ग्वालियर एनसीसी ओटीए की स्थापना की गई है। इसके दो उद्देश्य है। एक एनसीसी एसोसिएट, एनसीसी कैंडिडेट को ट्रेनिंग देना। और उसके साथ एक और जो बड़ा उद्देश्य है वह वुमेन अंपायरमेंट है। एनसीसी में पूरे देश भर से 122 एनसीसी एसोसिएट कैंडिडेट प्रशिक्षण लेने आई थी। यह कैंडिडेट देश भर के 28 राज्यों से आई है। यहां पर आकर इन्होंने 45 दिन की कड़ी ट्रेनिंग ली है, जिसका नतीजा है वुमन, नारी शक्ति किस तरह से आगे बढ़ रही है।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कनिष्ठ स्कन्ध की मेरिट क्रम में प्रथम होने पर एनसीसी महानिदेशक का प्लेक ऑफ ऑनर राजस्थान निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर संजना राठौर को प्रदान किया। वहीं कोर्स में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिए एनसीसी महानिदेशक ट्रॉफी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर अश्विनी राठौर को प्रदान की गई। एनसीसी विषयों में सर्वश्रेष्ठ एएनओ होने के लिये शर्मा कप मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ निदेशालय की केयर टेकर ऑफिसर पूजा को प्रदान किया गया।

Next Post

फर्स्ट फ्लोर से गिरा छात्र, पैर टूटा

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निजी कॉलेज में हादसा जबलपुर: माढ़ोताल स्थित एक कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर से एक छात्र अचानक गिर गया और उसका पैर टूट गया। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल को तत्काल उपचार के लिए दमोहनाका […]

You May Like

मनोरंजन