फर्स्ट फ्लोर से गिरा छात्र, पैर टूटा

निजी कॉलेज में हादसा
जबलपुर: माढ़ोताल स्थित एक कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर से एक छात्र अचानक गिर गया और उसका पैर टूट गया। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल को तत्काल उपचार के लिए दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।सूत्रों की माने तो मूलत: रीवा निवासी अनमोल द्विवेदी ग्लोबल कॉलेज इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष का छात्र है जिसे फिट आते है।

बुधवार शाम को जब वह कॉलेज में था तभी उसे अचानक फिट आ गए और वे फस्र्ट फ्लोर से नीचे गिर गया। साथी छात्रों ने देखा तो उसके पैर में गंभीर चोटेेंं थी जिसके बाद मामले की सूचना तत्काल कॉलेज प्रबंधन को को दी गई और तत्काल घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

Next Post

रात में अंधड़ के साथ बरसे बदरा

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मौसम की रंगत बदल गई है। बुधवार को सुबह से सूर्यदेव निकले रहे। दिन चढ़ते ही मौसम की रंगत बदली। जिसके बाद बादलों और सूर्यदेव के बीच दिनभर लुकाछिपी का […]

You May Like

मनोरंजन