जीसीए ने शाह को आईसीसी का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी

अहमदाबाद 28 अगस्त (वार्ता) गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए)ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है।

जीसीए के अध्यक्ष धनराज नाथवानी ने कहा, “हमें बेहद गर्व है कि हम श्री जय शाह की जीसीए के संयुक्त सचिव की भूमिका से लेकर आईसीसी के शिखर तक पहुँचने की उल्लेखनीय यात्रा को स्वीकार करते हैं। क्रिकेट के विकास में उनके अथक प्रयास, विशेष रूप से अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम जो विश्व स्तर पर सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है का निर्माण और हमारे राज्य में क्रिकेट के विकास में उनका योगदान, सराहनीय है।”

उन्होंने कहा, “श्री जय शाह के नेतृत्व में हम खेल की वैश्विक प्रमुखता और समावेशिता में महत्वपूर्ण प्रगति की उम्मीद करते हैं। उनका दूरदर्शी दृष्टिकोण निस्संदेह विभिन्न देशों से अधिक जुड़ाव और भागीदारी को बढ़ावा देगा।”

उल्लेखनीय है कि शाह ने अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई के सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। शाह क्रिकेट इतिहास के इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाले सबसे युवा व्यक्ति होंगे। उनका कार्यकाल एक दिसंबर 2024 से शुरू होगा।

Next Post

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली चढ़े, बाबर फिसले

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन 28 अगस्त (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)की बुधवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिग में भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दो पायदन चढ़कर 737 अंकों के साथ आठवें पर आ गये है,वहीं पाकिस्तान के बाबर […]

You May Like