लंदन 28 अगस्त (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)की बुधवार को जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिग में भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दो पायदन चढ़कर 737 अंकों के साथ आठवें पर आ गये है,वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम छह अंक फिसलकर नौंवे स्थान पर पहुंच गए है।
इंग्लैंड के जो रुट ने 881 अंकों के साथ टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना शीर्ष बने हुये है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच शानदार शतकीय पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान सात पायदान ऊपर बढ़कर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा के साथ संयुक्त रुप से दसवें स्थान पर आ गए।
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक तीन पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिग चौथे स्थान पर आ गए हैं। ब्रुक ने आजम, स्टीवन स्मिथ एवं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। ब्रुक ने हाल ही में श्रीलंका के साथ हुई टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का फायदा मिला है। केन विलियमसन 859 अंको के साथ दूसरे और डेरिल मिशेल 768 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
रैंकिग सूची में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 751 अंकों के साथ एक स्थान फिसल कर छठें स्थान पर तथा यशस्वी जयसवाल 740 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
बंगलादेश की ऐतिहासिक टेस्ट जीत के हीरो मुशफिकुर रहीम ने 191 रन की पारी के बाद अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की और सात पायदान ऊपर चढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।