जबलपुर। क्राइम ब्रांच एवं सिविल लाइन, गढ़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फायर आर्म्स के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से दो पिस्टल, तीन कारतूस जब्त किए गये।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक के बाहर घेराबंदी कर लक्की उर्फ सूर्यां रैकवार 24 वर्ष निवासी लालमाटी को पकड़ा जिसके कब्जे से पिस्टल, कारतूस जब्त किया गया। इसी प्रकार गढ़ा पुलिस ने आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के सामने दबिश देकर दीपेश तिवारी 32 वर्ष निवासी कैलाशपुरी को दबोचा जिसके कब्जेे से एक पिस्टल, दो कारतूस जब्त किए गए। पकड़ा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके खिलाफ कुल 15 अपराध जिसमें से थाना गोरखपुर में 10 एवं थाना गढा में 5 अपराध घर मे घुसकर मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट आदि के दर्ज है।