सवा 2 लाख रुपये कीमत के 7 मोबाइल बरामद
भोपाल, 2 फरवरी. पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने यात्री ट्रेनों और प्लेटफार्म होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने और बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान और उनकी टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से सवा 2 लाख रुपये कीमत के कुल 7 मोबाइल फोन जब्त किये गए हैं. वह चलती ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करता था. जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने एक संदेही सूरज धुर्वे उर्फ हनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस पर उसने प्यासा नगर, इटारसी निवासी राजा उर्फ राजाबाबू महतो (18) से एक मोबाइल फोन और एक घड़ी खरीदना बताया, जिसे जब्त किया गया. पुलिस ने सूरज की निशानदेही पर राजा महतो को हिरासत में लिया तो उसने चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया. चोरी के मोबाइलों को अपने घर पर छिपाकर रखा होना बताया. पुलिस ने राजा की निशानदेही पर उसके घर से रियलमी, वन प्लस, मोटोरोला, ओप्पो समेत विभिन्न कंपनियों के कुल 6 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत सवा दो लाख रुपए बताई गई है. युवती ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट जीआरपी ने बताया कि फरियादिया आंचल पिछले दिनों केरला एक्सप्रेस में कोयम्बटूर से नई दिल्ली की यात्रा कर रही थी. इटारसी स्टेशन निकलने के बाद उसकी नींद खुली तो देखा कि लेडीज पर्स गायब है. पर्स में रियलमी कंपनी का एक मोबाइल फोन और घड़ी रखी समेत अन्य सामान रखा हुआ था. आरोपी राजा ने ही उक्त युवती का पर्स चोरी किया था. इसके अलावा उसने प्लेटफार्म पर भी कई यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी किये थे. आरोपी राजा मूलत: पटना बिहार का रहने वाला है. फिलहाल वह इटारसी में रह रहा था.