भारतीय मुक्केबाजी संघ ने महासचिव और कोषाध्यक्ष को पद से हटाया

गुरुग्राम (वार्ता) भारतीय मुक्केबाजी संघ ने मंगलवार को वित्तीय अनियमितताओं और धन के कुप्रबंधन को लेकर महासचिव हेमंत कलिता और निवर्तमान कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह को पद से हटा दिया है।

भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने आज औपचारिक रूप से बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ओर से कथित वित्तीय अनियमितताओं और धन के कुप्रबंधन के संबंध में मिली शिकायत पर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफ) के अध्यक्ष अजय सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन को मामले की स्वतंत्र जांच करने के लिए नियुक्त किया।

श्री सिंह ने पूर्व न्यायाधीश जैन ने पेश की अपनी जांच रिपोर्ट में महासचिव और कोषाध्यक्ष पर वित्तीय अनियमितताओं और धन के कुप्रबंधन के गंभीर आरोप पाए हैं। आरोप की गंभीरता को देखते हुए और फेडरेशन के संचालन की अखंडता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आप दोनों को भारतीय मुक्केबाजी संघ के महासचिव और कोषाध्यक्ष पद से हटाया जाता है।

Next Post

दिलीप सोनी को मऊगंज का एसपी बनाया गया 

Wed Mar 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। राज्य सरकार ने देर रात मऊगंज की एसपी रसना ठाकुर का तबादला करते हुए उनकी जगह दिलीप सोनी को मऊगंज का नया एसपी पदस्थ किया है। फिलहाल सोनी उज्जैन में एसपी EOW पदस्थ थे। इस फेरबदल […]

You May Like