20 साल बाद मिला शिक्षक, दो हफ्ते में तबादला! भौरासा के विद्यार्थियों का भविष्य अधर में

देवास/भौरासा। नगर के श्री हरि भाऊ उपाध्याय शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक बार फिर शिक्षक की कमी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। विद्यालय में लगभग दो दशक से राजनीति विज्ञान विषय का उच्च प्रभार का पद रिक्त था। हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) देवास के आदेश पर पीपलरांवा के शिक्षक मुन्नालाल अंगोरिया को इस पद पर पदस्थ किया गया था। उन्होंने 13 अगस्त 2024 को भौरासा विद्यालय में कार्यभार ग्रहण भी कर लिया, लेकिन मात्र दो सप्ताह बाद 29 अगस्त से उन्होंने विद्यालय आना बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि पीपलरांवा क्षेत्र के नागरिकों के दबाव में डीईओ ने उनका तबादला पुनः वहीं कर दिया।

स्थानीय शिक्षकों और अभिभावकों का कहना है कि यह निर्णय भौरासा के विद्यार्थियों के साथ अन्याय है। लगभग 20-22 वर्षों बाद जब विद्यालय को राजनीति विज्ञान का शिक्षक मिला था, तब छात्रों में खुशी थी, लेकिन दो सप्ताह बाद ही तबादले ने निराश कर दिया। नागरिकों ने सवाल उठाया है कि यदि पीपलरांवा के दबाव में निर्णय हो सकता है, तो क्या भौरासा के बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जाएगा?

सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर से संपर्क नहीं हो सका। अभिभावक अब जिला प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही शिक्षक की नियुक्ति कर विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित किया जाएगा।

Next Post

किसानों ने लैंड पूलिंग का किया विरोध, 18 से उज्जैन में अनिश्चितकालीन धरना

Wed Nov 12 , 2025
गरोठ। भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने लैंड पूलिंग एक्ट के विरोध में 10 नवंबर को कृषि उपज मंडी परिसर में बैठक कर तहसीलदार अर्जुन भदोरिया को एसडीएम की अनुपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से संपूर्ण मध्यप्रदेश से लैंड पूलिंग एक्ट समाप्त करने, उज्जैन सिंह […]

You May Like