गंजबासौदा।नगर को मिनी स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया था. पूरे शहर को साफ सुथरा धूल मुक्त हरा भरा बनाने के साथ सौंदर्यकरण भी होना था. फोरलेन सड़क निर्माण के साथ विद्युत पोल बीच रोड पर डिवाइडर के साथ कार्य होना था लेकिन फोरलेन सड़क का निर्माण रेलवे स्टेशन से जय स्तंभ चौक तक ही हो सका. परंतु बरेठ रोड तथा रेलवे फाटक बैतोली से जय स्तंभ चौक तक आधा अधूरा निर्माण कार्य पड़ा है. गंदे पानी के निकास हेतु गटर का निर्माण भी आधा अधूरा पड़ा है, जिससे दुकानदारों को बहुत परेशानी हो रही है. वाहन पलट रहे हैं. लोग फिसल रहे हैं. गटर में जगह जगह पानी रुका हुआ है.
इस संबंध में मिनी स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूर मिस्त्रियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया समय पर भुगतान न होने के कारण कार्य तेज गति से नहीं हो पा रहा है. मज़दूर रोज काम करते हैं और रोज खाते हैं उन्हें समय पर मजदूरी मिलना चाहिए, ठेकेदार को यह ध्यान रखना चाहिए, ताकि निर्माण कार्यों में लेट लतीफी न हो जिस समय नगर को मिनी स्मार्ट सिटी घोषित किया गया था. लोगों में बहुत खुशी थी. परन्तु लेट लतीफी के कारण हो रही. परेशानी से सभी की मुसीबतें बढ़ गई हैं. लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारी मिनी स्मार्ट सिटी के तकनीकी रूप से जो कार्य होना चाहिए, वह नहीं हो रहे है.