ग्वालियर। जेसीआई ग्वालियर की वर्ष 2024 की संयुक्त कार्यकरिणी सभा का आयोजन अध्यक्ष आंनद शर्मा की अध्यक्षता में एवं वर्ष 2025 की प्रथम कार्यकारिणी सभा का आयोजन अध्यक्ष अभिनव सिंघल की अध्यक्षता में होटल चंदेला खजुराहो में हुआ। नवीन अध्यक्ष अभिनव सिंघल एवं मानसेवी सचिव प्रतीक अग्रवाल द्धारा सभी पूर्व अध्यक्षों एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए अभिनव सिंघल ने वर्ष 2025 की थीम राइस अप के आगाज के साथ विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने वर्ष भर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी कार्यकारिणी सदस्यों को प्रेषित की एवं सभी उपाध्यक्षों ने अपने अपने हाउस की कार्ययोजना की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षगण रमेश श्रीवास्तव, साकेत गुप्ता, वरुण अग्रवाल, अजीत गुप्ता, आंनद शर्मा उपस्थित थे । नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सुमित सिंघल, अमन अग्रवाल, मानसेवी सचिव प्रतीक अग्रवाल, सह सचिव निमिश पाराशर, कोषाध्यक्ष राधामोहन गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष कपिल अग्रवाल, पीआरओ जेसी वैभव सिंघल , आस्था एडिटर नितिन गंगेले , ऑफिसर एंपावरिंग यूथ जेसी पंकज गोयल एवं अमित गोयल , ग्रीटिंग चेयरमैन आकाश अचरा एवं विपुल रजवाड़े , लेडी जेसी चेयरपर्सन श्वेता बिंदल, संचालक सदस्य कमल नागपाल, अर्पित गगरानी, विजय अग्रवाल, क्षितिज गोयल, सिद्धार्थ मिश्रा, योगेश गुप्ता, दिलिप बत्रा , जेसी तरुण अग्रवाल, आकाश अचरा, जीतेश नागपाल, शिवम शर्मा, कपिल बांदिल, विपुल रजवाड़े, अभिराज बंसल, शुभम मित्तल, सुमित अग्रवाल, सौरभ गर्ग, पवन अग्रवाल , जेसी आकाश जैन आदि मनोनीत किए गए I इसके अलावा भी कई कमेटी गठित की गई जिसमें सभी पूर्व अध्यक्ष नियुक्त किए गए – जेसी वीक जेसी अजीत गुप्ता , एडमिन जेसी वरुण अग्रवाल , ग्वालियर रत्न जेसी आनंद शर्मा l कार्यकारिणी सभा के अंत में सभी का आभार संस्था के मानसेवी सचिव प्रतीक अग्रवाल द्धारा व्यक्त किया गया ।
Next Post
बेटी की शादी के लिए करना था इंतजाम, रूपए नहीं लौटाने पर बुजुर्ग ने की आत्महत्या
Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। जिले में एक बुजुर्ग ने पांच लाख रूपए वापस नहीं मिलने पर पुल से कुदकर अपनी जान दे दी। इस बात का खुलासा मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट से हुआ। इसमें उधार दिए गए […]

You May Like
-
6 months ago
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति गठित
-
3 months ago
गोवर्धन सागर के अतिक्रमण पर चलेगा बुल्डोजर
-
8 months ago
कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बरसे मेघ
-
6 months ago
बंगाली चौराहे से बिचौली हप्सी रोड तक अतिक्रमण हटाया