बेटी की शादी के लिए करना था इंतजाम, रूपए नहीं लौटाने पर बुजुर्ग ने की आत्महत्या

ग्वालियर। जिले में एक बुजुर्ग ने पांच लाख रूपए वापस नहीं मिलने पर पुल से कुदकर अपनी जान दे दी। इस बात का खुलासा मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट से हुआ। इसमें उधार दिए गए व्यक्ति के द्वारा पैसे वापस नहीं लौटाने और उल्टा उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। मृतक अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा वापस मांग रहा था। फिलहाल, पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी।

दरअसल, मुरैना जिले के सबलगढ़ में रहने वाले पुरुषोत्तम सिंह ग्वालियर में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था। अपने घर से ड्यूटी करने के लिए निकले थे लेकिन उन्होंने रेलवे के पड़ाव पुल से कूदकर अपनी जान दे दी। रेलवे ट्रैक पर उनकी लाश को देख राहगीरों ने इसकी सूचना जीआरपी थाना पुलिस को दी। रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देखकर जांच की तो उसकी जेब से दो पेज का एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने लिखा हुआ था कि पहले उसने अपना खुद का नाम पुरुषोत्तम बताते हुए लिखा था कि उसने देवेंद्र नाम के व्यक्ति को 5 लाख रुपए उधार दिए थे।

काफी समय बीत चुका था उसकी बेटी की शादी की तारीख भी नजदीक आ रही थी। इसे लेकर पुरुषोत्तम, देवेंद्र से अपने 5 लाख रूपए वापस मांग रहा था। देवेंद्र उसे आजकल की कहकर टालता रहा और आखिर में आकर उसने 5 लाख रुपए वापस देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। इस बात को पुरुषोत्तम सहन नहीं कर पाया और अपने परिवार को न बताते हुए उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना को लेकर और मृतक के द्वारा सुसाइड नोट में लिखे जिक्र को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Next Post

आरोग्य भारती ने लगाया डायबिटीज जागरूकता शिविर

Sun Dec 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। आरोग्य भारती ग्वालियर महानगर द्वारा लश्कर क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी में डायबिटीज जागरूकता एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सैचुरेशन, वजन का माप एवं डायबिटीज की नि:शुल्क जाँच का लाभ […]

You May Like

मनोरंजन